
बड़ी खबर : घुघली में ARTO और वाहन स्वामी के बीच हुई झड़प, घुघली थाने में 3 लोगों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा, बस संचालकों में मचा हड़कंप
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली थाना क्षेत्र के घुघली सिसवा मार्ग पर सोमवार को गाड़ी चेकिंग के दौरान वाहन स्वामी और उप संभागीय परिवहन अधिकारी में जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद मानक के विपरीत बस के पाए जाने पर एआरटीओ ने बस को सीज कर दिया। इस कार्रवाई से वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। मामले में एआरटीओ महराजगंज विनय कुमार ने वाहन स्वामी समेत 3 के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है। घुघली पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुट गई है।
एआरटीओ ने फिटनेस, टैक्स, बीमा, प्रदूषण पाया फेल
सोमवार 4 मार्च को घुघली पुलिस को दिए तहरीर में एआरटीओ महराजगंज विनय कुमार ने बताया है की अवैध बसों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्य के दौरान वाहन संख्या यूपी 53 BT 0962 ko चेक किया जा रहा था। उक्त वाहन का फिटनेस, टैक्स, बीमा और प्रदूषण फेल पाया गया। वाहन में मानक से ज्यादा 18 यात्री खड़े होकर सफर कर रहे थे। वाहन को सीज कर थाने ले जाने के दौरान वाहन स्वामी विजेंद्र पांडे ऊर्फ गुड्डू पांडे भुवनी टोला चुवनी द्वारा अपने दो अन्य लोगों के साथ धक्का मुक्की कर अपशब्दों का प्रयोग किया गया। और वाहन को अवैध तरीके से छुड़ाने का प्रयास किया गया। एआरटीओ ने पुलिस को आगे बताया है की घुघली पुलिस की सहायता से वाहन को घुघली थाने ले जाया गया। इस मामले में एआरटीओ विनय कुमार ने घुघली पुलिस से विधिक कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में घुघली थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया की एआरटीओ महराजगंज के तहरीर पर भुवनी निवासी वाहन स्वामी के विरुद्ध और दो अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में एफआईआर दर्ज की गई है। जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल